श्री अरविंद द्वारा विकसित समग्र योग साधना पद्धति का विवेचनात्मक अध्ययन

PAPER ID: IJIM/Vol. 9 (I) May 2024/16-19/3

AUTHOR: डॉ ममता शर्मा [I] शुभम [II]

TITLE: श्री अरविंद द्वारा विकसित समग्र योग साधना पद्धति का विवेचनात्मक अध्ययन

ABSTRACT – प्रस्तुत शोधानुसार जनमानस के मनोषारीरिक व आध्यात्मिक उत्थान हेतु श्री अरविंद जी द्वारा समग्र योग नामक एक अत्यन्त ही व्यवहारिक योग पद्धति विकसित कर सपं णर््ू ा विष्व में योग के ज्ञान का प्रसार किया। श्री अरविंद जी में पष्चिमी बुद्धिवाद व पूर्वी ज्ञान का एक अनूठा संष्लष्ेाण व आधुनिक विचार तथा प्राचीन आध्यात्मिकता का एक असाधारण सामंजस्य देखा जा सकता है। प्रस्तुत शोध में मूलतः श्री अरविंद द्वारा विकसित समग्र योग साधना पद्धति का विवचे नात्मक अध्ययन किया गया है, जो कि श्री अरविंद के समग्रयोग का वर्णन करने वाले उनके प्रमुख ग्रंथों से प्राप्त द्वितीयक आंकड़ों पर आधारित है। इन द्वितीयक आंकड़ों के तहत श्री अरविंद के दिव्य जीवन, संपूर्ण योगमय जीवन, योग एवं नैतिक षिक्षा तथा समग्रयोग पद्धति पर आधारित निबंधों द्वारा समझाया गया है। प्रस्तुत शोध के निष्कर्षानुसार श्री अरविंद जी द्वारा प्रदत्त समग्र यागे पद्धति अत्यन्त ही व्यवहारिक आधार पर ज्ञान-कर्म-भक्ति योग के ममज्र्ञ को समाहित किए हुए मनुष्य की दैनिक समस्याओं के व्यवहारिक समाधान के साथ ही मानवीय चेतना के उत्थान हेतु पणर््ू ातः समर्थ हो सकता है।

KEYWORDS– योग, समग्रयोग, मानवीय चेतना।

Click here to Download full text

Download the Certificate of Author

Download the Certificate of Co-Author

Quick Navigation