हिन्दी उपन्यासों में किन्नर वर्ग की व्यथा का अध्ययन

PAPER ID: IJIM/Vol. 9 (III) July 2024/ 32-37 /5

AUTHOR:  नेहा ( Neha)

TITLE: हिन्दी उपन्यासों में किन्नर वर्ग की व्यथा का अध्ययन (Hindi upnyason mai kinner varg ki vytha ka adhyan)

ABSTRACT: अध्ययन में किन्नरों के जीवन की वास्तविकताओं को चित्रित और इसमें अस्वीकृति, पहचान और दृढ़ता जैसे विषयों को उजागर किया गया है। विभिन्न हिंदी साहित्यिक कृतियों के माध्यम से, यह अध्ययन किन्नर समुदाय के सामाजिक-राजनीतिक और भावनात्मक पहलुओं को उजागर करता है, यह दर्शाते हुए कि साहित्य समाज के दृष्टिकोण और मानसिकता पर प्रभाव डालता है। यह पत्र लिंग और पहचान पर व्यापक चर्चा में योगदान देने का प्रयास करता है, और समकालीन हिंदी साहित्य में किन्नरों की प्रस्तुति पर अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

KEYWORDS: किन्नर वर्ग , अबुजा, सामाजिक-राजनीतिक,  बुचरा हिजडे 

Click here to Download full text

Download the Certificate of Author

Quick Navigation