Paper 4 कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की सीमा से सटे गांवों में विश्वविद्यालय की छवि का अध्ययन

PAPER ID:IJIM/V.II(IV)/24-27/4

AUTHOR: कोमल एवं डा0 बंसी लाल

TITLE: कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की सीमा से सटे गांवों में विश्वविद्यालय की छवि का अध्ययन

ABSTRACT: विश्वविद्यालय एक ऐसी संस्था है जहाँ पर उच्च शिक्षा दी जाती है। विश्वविद्यालय में अलग-अलग स्थानों से विधार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते है। विश्वविद्यालय में हर तरह की संस्कृति के लोग शिक्षा ग्रहण करते है। विश्वविद्यालय की आधारभुत संरचना उसकी बाहरी व आन्तरिक गतिविधियों, विश्वविद्यालय का परिणाम, उसके द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाए संसाधन छात्रो का बैद्विक स्तर व प्रबंधन उसकी छवि निर्माण करते है। छवि किसी भी संस्थान की पहचान होती है। यह सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरह की हो सकती है। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की छवि का अध्ययन करने के लिए विश्वविद्यालय से सटे गाँवों का शोध किया गया। शोध के लिए प्रश्नावली का निर्माण किया गया और चार गाँवो से आंकडे़ प्राप्त किये गए।

KEYWORDS: विश्वविद्यालय, संसाधन,शैक्षिक

Click here to download fulltext

Click here to download Certificate (Author 1)

Click here to download Certificate (Author 2)

Quick Navigation